बगदादी की मौत पर मुस्लिमों की शोक श्रद्धांजलि

DainikBhaskar 2019-11-04

Views 954

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी मारा जा चुका है। यूनाइटेड स्टेट्स के ऑपरेशन में बगदादी मारा गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो फैलाई जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा इन दिनों वायरल है। इसमें कहा गया है कि बगदादी के मारे जाने पर मुस्लिमों ने शोक सभा का आयोजन किया और इसमें बगदादी को श्रद्धांजलि दी गई। 

- एक यूजर ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'बगदादी की मौत की पुष्टि होने पर उसे श्रद्धांजलि देने के लिए मुस्लिमों ने शोक सभा आयोजित की। भाषा बांग्ला लगती है इसलिए यह बांग्लादेश या पश्चिम बंगाल का होना चाहिए। शोक सभा क्यों...' नाम से ट्वीटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।

- वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने के लिए हमने इसके एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इसमें इससे जुड़े बहुत से ट्वीट मिले, जिनमें अलग-अलग कैप्शन लिखे थे।

- अधिकतर यूजर्स ने इसे असामान्य और फनी वीडियो बताया। जानेमाने लेखक तारिक फतह ने यही वीडियो जून में शेयर किया था।

एक अन्य यूजर रितेश देसाई ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि मौलाना साहब ने नई धुन बनाई।

- कई यूजर्स ने इस वीडियो को बगदादी की मौत से पहले शेयर किया है। इससे स्पष्ट होता है कि यह पुराना वीडियो है और इसका आंतकी बगदादी की मौत से कोई लेनादेना नहीं है। इससे साबित होता है कि सोशल मीडिया का दावा झूठा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS