Hardik and Natasa were snapped making their way out of a restaurant in Bandra a few days ago. Hardik Pandya has had a long association with the ladies of B-Town. The controversial all-rounder has been linked to many stars of the entertainment industry, some of them being Elli AvrRam and Esha Gupta. Hardik Pandya is recovering from the Injury, post back surgery in london.
क्रिकेटर और बॉलीवुड जगत का रिश्ता बहुत पुराना रहा है. खिलाड़ी और फ़िल्मी सितारों के बीच अफेयर की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती है. इन दिनों हार्दिक पांड्या अपने खेल से नहीं, बल्कि अफेयर की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं. टीवी एक्ट्रेस नताशा स्तानकोविच और पांड्या के बीच इन दिनों खिचड़ी पक रही है. दोनों को साथ घूमते कई बार देखा गया है. जबकि सोशल मीडिया पर भी पांड्या और नताशा को सरेआम दोस्ती का इजहार करते देखा गया है. ये दोस्ती असल में प्यार है, या महज दोस्ती ही. ये बात तो पांड्या और नताशा ही जानें. मगर, ये पब्लिक है, और पब्लिक सब समझती है.
#HardikPandya #NatasaStankovic #TeamIndia