महिंद्र सिंह | घरौंडा (करनाल). करनाल के हरीसिंहपुरा गांव में रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे 5 वर्षीय बच्ची शिवानी घर के पास खुले बोरवेल में गिर गई। उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। परिजन बच्ची को लापता समझ घंटों तलाशते रहे। रात करीब 8:45 बजे उन्हें बोरवेल में बच्ची के गिरने की आशंका हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोरवेल में मोबाइल डालकर वीडियो रिकाॅर्डिंग की, जिसके बाद पता चला कि बच्ची बोरवेल में ही गिरी है।