Children and the elderly are most affected by this dangerous poison smoke of Delhi-NCR, which has become a gas chamber. Along with eye irritation and headache, people are having a lot of difficulty in breathing. This condition has become more fatal for asthma patients. Dudham is on the life of children. In such a situation, to save the family and yourself from this poisonous smoke of Delhi, you must adopt some precautions given by the doctors so that it can be safe
दिल्ली-एनसीआर के इस खतरनाक जहरीले धुएं से बचने के लिए जरुर अपनाएं ये टिप्स..गैस चेंबर बने दिल्ली-एनसीआर के इस खतरनाक जहरीले धुएं का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है। आंखों में जलन और सिर दर्द के साथ ही लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। अस्थमा के मरीजों के लिए तो यह स्थिति और ज्यादा घातक हो गई है। दुधमुंहे बच्चों की जान पर आ बनी है। ऐसे में दिल्ली के इस जहरीले धुएं से परिवार और खुद को बचाने के लिए आपको डॉक्टरों की तरफ से बताई जा रही कुछ सावधानियों को जरूर अपनाना चाहिए ताकि सुरक्षित रहा जा सके।
#AirPollution #DelhiAirPollution #DelhiAirPollutionSafetytips