नई दिल्ली. राजधानी की तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें गोली लगने से एक वकील जख्मी हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कोर्ट के पार्किंग एरिया में एक वकील की गाड़ी पुलिस की वैन से टकरा गई थी। इसके विवाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग की। गुस्साए वकीलों ने पुलिस की एक गाड़ी में आग लगाई। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।