jodhpur/kota-boyfriend-tonk-girlfriend-found-dead-in-dhoom-hotel
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित धूम होटल के रूम में प्रेमी युगल का शव मिला है। ये दोनों 29 अक्टूबर को होटल में रुके थे। तब युवक ने अपना नाम लोकेश मीणा निवासी रोहदा रंगपुर कोटा और लड़की ने देवीखेड़ा देवली टोंक की रहने वाली बताया था।