The changing weather affects our health. First of all, cough - cold, cold and sore throat starts to get disturbed. A sore throat causes great discomfort. If you are troubled by a sore throat, then you should use some of the things in your kitchen. Consumption of these things will cure your sore throat.
बदलते मौसम का असर हमारे सेहत पर पड़ता है। जिसमें सबसे पहले खांसी- जुकाम, सर्दी और गले में खराश की परेशान होने लगती है। गले में खराश होने से बेहद तकलीफ होती है। अगर आप गले की खराश से परेशान हैं तो आपको अपनी रसोई में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इन चीजों के सेवन से आपके गले की खराश दूर हो जाएगी।
#Throatinfection #Remedies #homeremedies