sharanpur friend did killed of his friend for money
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना इलाके में शव बरामद किया गया है। जंगल में मिला शव सांगाठेड़ा गांव से बीती 26 अक्टूबर को अपहरण किये गए किसान के बेटे का है। मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। बता दें कि सोनू का 26 अक्टूबर की दोपहर गांव के पास से ही अपहरण कर लिया गया था।