Farokh Engineer, who claimed that the Indian selectors were serving cups of tea to captain Virat Kohli's wife Anushka Sharma during the World Cup matches in England, has offered an apology to the Bollywood actress. In an interview to a TV news channel, Engineer said he made those comments in jest adding that his statements were directed at the Indian selectors and not Anushka Sharma.
भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर के चयनकर्ता द्वारा विश्व कप के दौरान उन्हें चाय परोसने के बयान पर नाराजगी व्यक्त की और करारा जवाब देते हुए कहा था कि ये दुर्भावनापूर्ण झूठ हैं। वहीं चयन पैनल के एक सदस्य ने इसे अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और बकवास करार दिया था। अनुष्का की इस प्रतिक्रिया पर फारुख इंजीनियर ने जवाब दिया है। पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि उनके कमेंट को गलत तरीके से लिया गया है। अनुष्का उनकी बेटी की तरह है।