Team India are set to play their first-ever day-night Test match against Bangladesh at Eden Garden, Kolkata. It will be the historic moment for Indian Cricket. Pink Ball will be used in this match. According to Sachin Tendulkar, the home side will succeed only if the dew factor is dealt with at the Eden Gardens. Sachin raised concerns about possible wet conditions causing grip issues to fast-bowlers and spinners but also labelled BCCI's decision to host it as a “good move.”
22 नवंबर को पहली बार भारत में डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. बांग्लादेशी टीम ने डे नाईट टेस्ट मैच खेलने के लिए हामी भर दी है. कोलकाता के इडेन गार्डन में सीरिज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. इतना ही नहीं, पहली बार भारत में कोई इंटरनेशनल मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालते ही डे नाईट टेस्ट के तौर पर क्रिकेट फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. फैंस भी इस मैच को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. लेकिन, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का डे नाईट टेस्ट पर कुछ अलग ही सोचना है.
#SachinTendulkar #INDvsBAN #DayNightTest #EdenGarden