CPI leader Gurudas Dasgupta passes away at the age of 83 in Kolkata on Thursday morning. He was suffering from heart and kidney-related ailments. CPI’s former general secretary, Dasgupta in his political career had been a three-time member of Rajya Sabha and two-time Lok Sabha member.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को निधन हो गया। वो 83 वर्ष के थे। गुरुदास दासगुप्ता हार्ट और किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे। गुरुवार को उनकी तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई और आखिरकार वो दुनिया छोड़कर चले गए। कोलकाता स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
#GurudasDasguptapassesaway #CPIleaderGurudasDasgupta