माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर राजनीतिक दल अब विज्ञापनों के ज़रिए अपना प्रोपगंडा नहीं फैला सकेंगे. ट्वीटर के CEO Jack Dorsey ने ऐलान किया है कि इस लेटफार्म पर राजनीतिक विज्ञापन नहीं लग सकेंगे. ट्वीटर की नई एटवर्टिज़मेंट पॉलिसी 22 नवंबर से लागू होगी.
more news@ www.gonewsindia.com