मुरादाबाद. मदरसा... यह एक ऐसा शब्द है, जो जेहन में आते ही विशेष धर्म की दीनी तालीम के केंद्र नजर आते हैं। लेकिन, मुरादाबाद में एक ऐसा मदरसा है, जहां बच्चों को इस्लाम की तालीम के साथ संस्कृत भी पढ़ाई जा रही है। यहां राम चरित मानस की चौपाइयों व गीता के श्लोकों का अर्थ बच्चों को समझाया जा रहा है। बच्चे भी संस्कृत की पढ़ाई में दिलचस्पी ले रहे हैं। मदरसा प्रबंधक इरशाद कादरी ने कहा कि भाषा का कोई धर्म नहीं होता है।