मुंबई. पंजाब और महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक के ग्राहकों बुधवार को मुंबई के आजाद मैदान में बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया है। ग्राहकों ने आरबीआई से वार्ता विफल होने पर नाराजगी जताते हुए आरबीआई गेट वेल सून के नारे लगाए। प्रदर्शन को देखते हुए आजाद मैदान के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इससे पहले मंगलवार को आरबीआई और ग्राहकों के बीच हुई बातचीत विफल हो गई थी। जिसके बाद मध्यस्थता करने पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमैया को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था।