Colin Munro century leads New Zealand XI to win over England in 2nd Warm-Up Match| वनइंडिया हिंदी

Views 58

An unbeaten century from Black Caps opener Colin Munro has helped the New Zealand XI to an eight wicket win over England in their second Twenty20 warm up match in Christchurch. Colin Munro, captaining the New Zealand XI, blasted an unbeaten 107 from 57 balls, as the Blacks Caps chased 189 to win. England will play Five match T20 Series against New Zealand, Starts from 1st November.

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया. कोलिन मुनरो ने एक टी20 अभ्यास मैच में 57 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान मुनरो ने 9 चौके और सात छक्के लगाए. मतलब 78 रन तो उन्होंने 16 गेंदों में बटोर लिए. हालांकि, कोलिन मुनरो का ये शतक इंटरनेशनल रिकॉर्ड बुक में जोड़ा नहीं जाएगा. मगर, उन्होंने टी20 सीरिज से पहले इंग्लैंड को वॉर्निंग दे दी है. गौरतलब है कि कोलिन मुनरो इस छोटे प्रारूप के खतरनाक बल्लेबाज हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में तीन शतक लगाए हैं. और 9 अर्धशतक भी मुनरो के नाम है.

#ColinMunro #NewZealand #ENGvsNZ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS