एक साल में 1255 crore के Vehicle चोरी, चोरों की पहली पसंद बने ये Vehicle। वनइंडिया हिंदी

Views 42

Several steps have been taken to prevent theft of vehicles in the country. But no decrease in incidents of vehicle theft. It has been revealed in the NCRB report. According to the report, in the year 2017, 2.26 lakh vehicles theft from all over the country, which is worth about Rs 1255 crore. While the police managed to recover only 56 thousand vehicles.

देश में वाहनों की चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. लेकिन इसके बाद वाहन चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. एनसीआरबी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में चोरों ने देशभर से 2.26 लाख वाहन चोरी किए, जिनकी कीमत करीब 1255 करोड़ रुपये है. जबकि पुलिस ने सिर्फ 56 हजार वाहन बरामद करने में ही कामयाबी हासिल की.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS