In addition to increasing the penalty for breaking the rules in the Motor Vehicle Act-2019, many changes have also been made regarding the license. In the new law, instead of a one-month exemption in the renewal of the license, the fee has been waived for up to one year in the new law, and the same has been strictly done. Now if you delay the renewal of driving license for more than a year, then you have to give the test of driving the car and bike again.
मोटर व्हीकल एक्ट -2019 में नियमों को तोड़ने पर जुर्माना बढ़ाने के अलावा लाइसेंस को लेकर भी कई बदलाव किए गए हैं। केंद्र सरकार ने नए कानून में जहां लाइसेंस रिन्यू कराने में एक महीने की छूट की बजाय एक साल तक की बिना फीस छूट दी है तो वहीं सख्ती भी की है। अब ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने में एक साल से ज्यादा देरी करते हैं तो आपको कार, बाइक चलाने का टेस्ट फिर से देना होगा।
#NewMotorVehicleAct #DrivingLicence