बीकानेर. जिले के बारहगुवाड़ चौक में दीपावली पर बनाटी खेल का आयोजन हुआ। बनाटी खेल बारहगुवाड़ चौक में पिछले 100 सालों से अधिक समय से हो रहा है। बनाटी खेल में खिलाड़ी एक लकड़ी जिसके दोनों छोर पर आग के गोले होते है उससे हैरतअंगेज कर देने वाले करतब दिखाते है। इस खेल में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा लेते हैं।