Govardhan Puja is performed on the next day of Diwali. This puja was started by Lord Shri Krishna. On this day, Govardhan Parvat is worshiped as the basis of nature and cow is worshiped as the basis of society. If you also do Govardhan Puja and go on circumambulation, then keep some things in mind.
दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस पूजा की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण ने की थी. इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा होती है. अगर आप भी गोवर्धन पूजा करते हैं और परिक्रमा पर जाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें और 8 अशुभ चीजों को करने से बचें ।
#Govardhanpuja2019 #Govardhanannakoot #Govardhanashubhkaam