दिवाली इस साल 27 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है । दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त और शुभ योग के बारे में आचार्य अजय द्विवेदी जी ने विस्तार से बताया है । दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा इस वक्त करने से अपार धन लाभ होगा । माता लक्ष्मी और गणपति की पूजा बहुत ही विधि-विधान के साथ की जाती है जिससे उनकी कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहे।
#Diwali2019 #Diwalishubhchoghadiya #Diwalishubhyog