हरियाणा में नई सरकार बनाने को लेकर जारी सस्पेंस आखिरकार शुक्रवार रात खत्म हो गया। राज्य में नई सरकार बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की बनेगी। रात करीब साढ़े आठ बजे जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एलान किया कि राज्य में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी।