इस दिवाली पर आप आम रंगोली की जगह QR कोड वाली रंगोली बनाएं। इस रंगोली की खास बात है कि आप जो मैसेज QR कोड में लिखेंगे, उसे स्कैन करके ही पढ़ा जा सकेगा। इसे बनाने की प्रोसेस आसान है, लेकिन इसमें थोड़ी सी मेहनत करना होगी। इस रंगोली के लिए आपको अपने मैसेज वाला QR कोड जनरेट करना होगा। फिर इस कोड का प्रिंट लेकर किसी कार्ड बोर्ड या थर्माकॉल शीट पर चिपकाकर उसके काट लेना है। फिर इस शीट की मदद से ही हम QR कोड वाली रंगोली तैयार कर पाएंगे। इसकी प्रोसेस को देखने के लिए वीडियो देखें...