घाटे से दुखी हो दुकान में फंदा लगा की आत्महत्या

DainikBhaskar 2019-10-25

Views 153

मोगा. मोगा में गुरुवार को व्यापार में घाटे से तंग आ चुके एक युूवक ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने पुलिस को सूचना देने पर डीएसपी सिटी व एसएचओ मौके पर पहुंचे। और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक दो बेटियों का पिता था। वह इलैक्टोनिक सामान किश्तों पर देने का काम करता था।



 



थाना सिटी साउथ के सब इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि बेदी नगर निवासी कस्तूरी लाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भतीजा पवन कुमार (38) पहले इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक करने का मैकेनिक था। बाद में उसके दवारा गिल रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान खोलकर लोगों को किश्तों पर सामान देने का काम कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से व्यापार में घाटा पड़ने के चलते व दुकानदारी ठप होने से काफी परेशान चल रहा था। उसका भतीजा शादीशुदा होने के साथ साथ दो बेटियों का पिता भी था। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह पवन कुमार दुकान घर से लगभग साढे आठ बजे आया और दुकान पर आने के बाद अचानक उसने दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।



 



जैसे ही उसका भाई दीपक कुछ देर बाद दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि भाई का शव फंदे से लटक रहा है। उसने चीखें मारनी शुरू कर दी। आसपास के दुकानदार इकट्ठे होने शुरू हो गए। इतना ही नहीं दीपक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस उपरांत पुलिस को सूचित करने पर डीएसपी सिटी परमजीत सिंह व थाना सिटी साउथ के एसएचओ सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे।



 



उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद मृतक के चाचा कस्तूरी लाल के बयान पर 174 की कारवाई करते हुए शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टर्माटम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS