Australian Prime Minister Scott Morrison becomes water boy during a cricket match |वनइंडिया हिंदी

Views 362

Australia Prime Minister Scott Morrison acted as a water boy during a practice game between the Prime Minister's XI and Sri Lanka at the Manuka Oval here on Thursday.Morrison was seen carrying drinks for the Prime Minister's XI and pictures of him doing the job have left the world pleasantly surprised. Meanwhile, Morrison also garnered a lot of respect in social media for his humbleness.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने खेल भावना की मिसाल पेश की है। अभ्यास मैच के दौरान प्रधानमंत्री ने वो काम किया, जिसे देखकर सभी चकित रह गए।दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज से पहले श्रीलंका का सामना प्राइम मिनिस्टर इलेवन से हो रहा था। श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोरिसन अपनी टीम के लिए मैदान पर ड्रिंक्स के लेके आ गए।प्रधानमंत्री के इस कार्य को देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। पीएम स्कॉट मोरिसन ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से हाथ भी मिलाया।

#PrimeMinisterXIvsSriLanka #ScottMorrison #AustralianPrimeMinister

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS