The festival of Deepawali starts from Dhanteras. While buying gold and silver is considered auspicious on the occasion of this festival, there is a provision for special worship of Kuber and Dhanvantari Maharaj, the physician of the gods. At the same time, this day Yama is also worshiped. It is believed that by worshiping on this day, the person is freed from the tortures offered by Yama.
धनतेरस 25 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है । धनतेरस के दिन यम दीपक जलाने को लेकर कई नियम है और उन्हीं नियमों के आधार पर दीपक जलाएं । धनतेरस के दिन यहां जलाने चाहिए 13 दीपक । स पर्व के मौके पर जहां सोना और चांदी खरीदना शुभ माना गया है वहीं इस दिन धन के देवता कुबेर और देवताओं के चिकित्सक धन्वंतरि महाराज की खास पूजा का भी प्रावधान है। वहीं इस दिन यम की पूजा भी होती है। माना जाता है कि इस दिन की गई पूजा से व्यक्ति यम के द्वारा दी जाने वाली यातनाओं से मुक्त हो जाता है।
#Dhanteras2019 #Dhanterasyamdeeprules #Dhanterasdeepdaan