साफ़ सुथरी भोजपुरी फिल्म "पति परमेश्वर" की शूटिंग प्रगति पर बेतिया (अमजद हुसैन ) लक्ष्य ह्यूमन डेवलपमेंट ट्रस्ट के द्वारा, बनने वाली भोजपुरी फिल्म " पति परमेश्वर " की शूटिंग चम्पारण में है जारी,जो कि पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया, शिवपुर,बेतिया,

City24News 2019-10-24

Views 44

साफ़ सुथरी भोजपुरी फिल्म "पति परमेश्वर" की शूटिंग प्रगति पर

बेतिया (अमजद हुसैन ) लक्ष्य ह्यूमन डेवलपमेंट ट्रस्ट के द्वारा, बनने वाली भोजपुरी फिल्म " पति परमेश्वर " की शूटिंग चम्पारण में है जारी,जो कि पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया, शिवपुर,बेतिया, बगहा के नेपाल में भी होगी,जिसके निर्माता कुन्दन कुमार शांडिल्य व निर्देशक का कमान संभाल रहे है जाने माने निर्देशक अनिल बाबा पाठक व सहायक निर्देशक अरुण बिहारी, शिवम सावरिया तो वही कैमरे का अभिनय कर रहे हैं, अशोक माही व चन्दन झा, मेकअप आर्टिस्ट है माईकल ,फ़िल्म
'पति परमेश्वर' जैसा नाम है वैसी कहानी के साथ एक साफ सुथरी फ़िल्म होगी,जिसको गीतों से सँवार रहे है गीत सम्राट कहे जाने वाले विनय बिहारी, पवन शर्मा,व बादल बेदर्दी ,तो संगीत से सजाया है दामोदर राव ,व मुन्ना मिश्रा ने कलाकारों की बात करें तो चुन्नू पांडे,गोल्डेन यादव,सूरज पांडेय, भारत सिंह,राहुल सिंह,रमाकांत यादव, मुख्य अभिनेत्री काजल गुप्ता, कोमल झा, शिला यादव,संजू पटेल,तो वही विशेष सहयोग कर रहे है राज पाठक,श्याम मोहन,मुकेश पांडेय, लड्डू पांडेय,अमित पांडेय, शह-निर्माता सुमित तिवारी ,व आर्ट मजनू बिहारी का है । अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह फ़िल्म दर्शको को कितना पसन्द आने वाली होगी,क्योंकि इससे पहले भी लक्ष्य के द्वारा बनाई गई फ़िल्म ITI कामयाबी की ओर को दर्शकों का बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद मिल चुका है,,,,।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS