Jhunjhunu : रीटा चौधरी फिर बनीं विधायक, मंडावा उप चुनाव कांग्रेस ने जीता, जानिए जीत का गणित

Views 11

rita-choudhary-defeat-sushila-sigra-in-mandawa-election

झुंझुनूं। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामानारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी को मंडावा सीट के मतदाताओं ने एक बार ​से विधायक चुना है। इस बार रीटा चौधरी मंडावा उप चुनाव 2019 में जीती हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रीटा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को भाजपा प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा को 33 हज़ार 517 वोटों से हराया है।

रीटा की जीत के साथ ही ​झुंंझुनूं जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व रीटा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई मंडावा समेत कई जगहों पर जश्न का दौर शुरू हो गया। मंडावा उप चुनाव में रीटा की इस जीत से अब झुंझुनूं जिले में कांग्रेस विधायकों की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो गई है। वहीं, भाजपा विधायकों की संख्या 2 से घटकर महज एक रह गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS