वाराणसी. यहां की गलियों में एक तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर चर्चा में हैं। तोते को खोज कर देने वाले को 5100 का इनाम भी दिया जाएगा। दरअसल, जैतपुरा थाना अंतर्गत दारानगर निवासी टीचर अरविंद कुमार का पालतू तोता 'एलेक्स' पिछले शुक्रवार से लापता है। इस संबंध में अरविंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि, तोते को ढूंढने की कोशिश जारी है।