एक मां ने अपने बच्चों को डराने के लिए खतरनाक प्रैंक किया। नकली जीभ में कैंची लगाकर मां बच्चों को डराना चाहती थी। जब बच्चे स्कूल से लौटकर आए तो मां को जमीन पर लेटा पाया। पहले उसके बेटे की चीख निकल गई। उसके बाद वहां पहुंची बेटी भी जोरों से चिल्लाने लगी। लेकिन जल्द ही मां को समझ आ गया कि अब इस झूठ से पर्दा उठा देना चाहिए। जैसे ही मां ने इस प्रैंक बताया तो बच्चे बहुत गुस्सा हुए। सोशल मीडिया पर मां की कड़ी अालोचना हो रही है