लक्ष्मी धन की देवी हैं, सरस्वती ज्ञान की तथा गणपति बुद्धि के देवता हैं। इससे अभिप्राय है कि हम सिर्फ लक्ष्मी (धन) का ही आह्वान न करें, साथ ही सरस्वती (ज्ञान) व गणपति (बुद्धि) को भी बुलाएं। धन आए तो उसे अपने ज्ञान से संभालें और बुद्धि के उपयोग से उसे निवेश करें। इससे लक्ष्मी का स्थायी निवास होगा। इसीलिए दीपावली पर हम लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे घर में विराजे, साथ विद्या और बुद्धि भी लाएं।