Former India cricketer and legendary captain Sourav Ganguly was on Wednesday (October 23) formally elected as the President of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) at General Body Meeting in the Mumbai Headquarters. Election of Ganguly (47) as the 39th president of the BCCI along with Union Home Minister Amit Shah's son Jay as the secretary, brings an end to the 33-month reign of the Supreme Court-appointed Committee of Administrators.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नये अध्यक्ष बन गये हैं. जी हाँ, सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 39वें अध्यक्ष बन गये हैं. इस बात की घोषणा खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है. आधिकारिक तौर पर अब क्रिकेट के दादा बीसीसीआई के भी दादा बन गये हैं. आज मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में सुबह 11 बजे के करीब गांगुली को बीसीसीआई की कमान सौंप दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इस सालाना बैठक में जय शाह और सीओए प्रमुख विनोद राय समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
#SouravGanguly #BCCI #TeamIndia