'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने उत्तर प्रदेश के बागपत की शूटर दादियों- चंद्रो और प्रकाशी तोमर का रोल प्ले किया है. फिल्म में अपने रोल, अक्षय कुमार के साथ टक्कर और लुक्स को मिली आलोचना पर दोनों एक्टर्स ने क्विंट से खास बात की. साथ ही, दोनों ने खेला हरियाणवी क्विज!