इंदौर. पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के गुंडे बंटी टापिया और पूर्व पार्षद अयाज बेग के बीच देर रात जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के घर, दुकान व परिवार वालों पर हमला किया गया। इससे बंबई बाजार इलाके में बलवे की स्थिति बन गई। मामले में पुलिस ने सराफा थाने में पूर्व पार्षद की रिपोर्ट पर एक केस दर्ज किया है वहीं, पंढरीनाथ पुलिस ने गुंडे बंटी टापिया की पत्नी की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद अयाज बेग व उसके भाईयों को खिलाफ केस बलवे व हमले का केस दर्ज किया है। बंटी की पत्नी ने बेग परिवार पर खुलेआम हथियार लहराते हुए हमले का आरोप लगाया है।