An atmosphere of chaos ensued after the Monday blast at the Hubli railway station in Karnataka. One person was injured in the blast. The explosion is said to have occurred in a box. The injured man was carrying the box. The investigation into the cause of the blast is on.
कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हुए धमाके के बाद अफरातफरी का माहौल बना गया। धमाके में स्टेशन पर एक शख्स घायल हो गया। बताया जाता है धमाका एक बॉक्स में हुआ। घायल शख्स ही बॉक्स लेकर जा रहा था। इसी दौरान बॉक्स में धमाका हो गया। धमाके के कारणों की जांच जारी है।
#HubliBlast #HubliPolice #KarnatakaPolice