An air hostess with a private carrier was arrested by Customs at Mumbai airport on Saturday for trying to smuggle in 4kg of gold dust worth Rs 1 crore from Dubai. Sanna Pathan (30) was on duty when she was caught by the Air Intelligence Unit with the gold dust concealed under her undergarments in her bag,
मुंबई एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है..एयर होस्टेस के बैग से करीब 4 किलो सोना बरामद हुआ है..यह महिला दुबई से मुंबई पहुंची थी..आपको बता दे महिला ने बैग में रखे अंडरगारमेंट्स के बीच सोना छिपा रखा था..पुलिस अधिाकारियों के मुताबिक वह सोना छिपाकर भागने की कोशिश कर रही थी..वहीं शक होने पर पुलिस अधिकारियों ने उस पकड़कक पूछताछ शुरू की और फिर तलाशी के दौरान सोना मिला