सीतापुर. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का शनिवार को उनके पैतृक गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम ने कहा है कि हम चाहते हैं कि मामले की जांच एनआईए करे। इसके अलावा हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। सुरक्षा गार्ड के होते हुए भी मेरे पिता की हत्या कर दी गई। आखिर यह कैसे संभव है। हम प्रशासन पर कैसे विश्वास कर लें? कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में हुई हत्या कर दी गई थी।