ललितपुर. जिले के कोतवाली इलाके के सतरवांस गांव में एक किसान ने पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर जहर खा लिया। बाद में उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी है।
निवासी 45 वर्षीय किसान पंकज पाराशर ने शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी बिरधा व गांव के 5 लोगो पर आरोप लगाते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पीड़ित किसान ने जहर खाने से पहले खेत पर पहुंचकर अपना सेल्फी वीडियो बनाया फिर उसके बाद जहर खा लिया।
किसान ने आरोप लगाया कि 10 अक्टूबर को उसने 5 एकड़ के खेत पर उर्द की फसल बोई थी लेकिन उसकी फ़सल कुछ लोगों ने खराब कर दी। जब वह चौकी शिकायत लेकर पहुंचा तो उसे ही रात भर बैठाए रखा और जबरन राजीनामा करा दिया। तीन दिन से चौकी इंजार्ज द्वारा उससे धमकाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर राजा सिंह जिला अस्पताल पहुंचे व पीड़ित व्यक्ति के बयान दर्ज किया। इधर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौपीं हैं।