मुरादाबाद। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड का शनिवार को यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने खुलासा किया है। वहीं, जांच में जुटी यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद में गोरखपुर देहरादून जा रही राप्ती-गंगा एक्सप्रेस को रुकवाकर 5 संदिग्ध को ट्रेन से उतार लिया। फिलहाल एसटीएफ पांचों से पूछताछ कर रही है।
मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में संदिग्धों के फोटो जारी किए गए थे। एसटीएफ को सूचना मिली कि गोरखपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन में पांच संदिग्ध हैं। इस सूचना पर रात में ही एसटीएफ मुरादाबाद आ गई और कटघर थाने में डेरा डाल दिया। सुबह नौ बजे करीब ट्रेन कटघर स्टेशन के पास पहुंची तो टीमों ने ट्रेन की घेराबंदी की। ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात था।