Ahoi Ashtami Vrat is kept on the Ashtami date of Kartik Krishna Paksha. On this day, Ahoi Mata (Parvati) is worshiped. The measures taken on this day can remove all your difficulties. On this day, women keep a fast and pray for the protection and longevity of their children.This fast is special for those who are not able to have children. Taking special measures on this day also leads to the progress and well-being of the children. This time Ahoi Ashtami is on 21 October.
कब है अहोई अष्टमी 21 अक्टूबर 2019, अहोई अष्टमी व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन अहोई माता (पार्वती) की पूजा की जाती है. इस दिन किए उपाय आपकी हर मुश्किल दूर कर सकते हैं. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने संतान की रक्षा और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं.जिन लोगों को संतान नहीं हो पा रही हो उनके लिए ये व्रत विशेष है. इस दिन विशेष उपाय करने से संतान की उन्नति और कल्याण भी होता है.
#Ahoiashtamikabhain #Ahoiashtami2019 #Ahoiashtamipujavidhi