इस बार दीवाली पर आप घर पर ही रंग-बिरंगी लाइट के लैम्प बना सकते हैं। इन लैम्प को बनाने का खर्च काफी कम होता है। खास बात है कि इन्हें अखबार या बेकार कागज के टुकड़ों से तैयार कर सकते हैं। ऐसे लैम्प के लिए कागज के साथ एक कैंची, फेवीकॉल या कोई दूसरा ग्लू, एक बलून, सींक या स्वेटर बुनाई सुई, एक लैम्प होल्डर और कलरफुल बल्ब की जरूरत होगी। इस लैम्प को बनाने में करीब 30 मिनट का समय लगेगा। लैम्प बनाने की प्रोसेस को वीडियो में देखें...