The hearing of the famous Ayodhya land dispute has been completed in the Supreme Court and the Supreme Court of the country has reserved its decision after hearing the case. After the completion of the hearing in the court, everyone's eyes are set on the decision to be made, meanwhile the round of statements has also started. Yog guru Baba Ramdev advocated building a Ram temple in Ayodhya and said that the whole world, including Muslim brothers, knew that Rama was born there, not paigambar Mohammad
बहुचर्चित अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पूरी हो चुकी है और देश की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सभी की नजरें आने वाले फैसले पर टिकी हैं, इस बीच बयानों का दौर भी शुरू हो गया है। योगगुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की वकालत की और कहा कि मुस्लिम भाई समेत सारी दुनिया जानती है कि वहां राम पैदा हुए हैं, पैगम्बर मोहम्मद नहीं।
#BabaRamdev #AyodhyaCase #RamMandir #RamTemple