त्योहार पर खरीदारी तो सभी करते हैं लेकिन खरीदारी के साथ आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी मिले तो क्या कहने। किराना किंग इस दिवाली के अवसर पर लेकर आ रहा है "इस दिवाली कौन बनेगा किंग?"
अगर आप त्योहार पर खरीददारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो किराना किंग के "इस दिवाली कौन बनेगा किंग?" शॉपिंग उत्सव को ध्यान में रखकर ही शॉपिंग की प्लानिंग करें। किराना किंग की ओर से जयपुर शहर में अब तक का सबसे बड़ा किराना शॉपिंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।