On Thursday, UP police recovered 6 weapons from the house of Abbas Ansari, son of gangster Mukhtar Ansari. Apart from these weapons, the police have also recovered 4432 cartridges from Abbas' house. Abbas is alleged to have illegally purchased six weapons on a license. The police team reached Abbas's Delhi home on Thursday with a search warrant and during search, police found these weapons, which have been confiscated by the police.
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से यूपी पुलिस ने गुरुवार को 6 हथियार बरामद किए हैं। इन हथियारों के अलावा पुलिस ने अब्बास के घर से 4432 कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोप है कि अब्बास ने एक लाइसेंस पर अवैध तरीके से छह हथियार खरीदे हैं। पुलिस की टीम गुरुवार को अब्बास के दिल्ली स्थित घर पर सर्च वॉरंट लेकर पहुंची और जहां पर तलाशी के दौरान पुलिस को ये हथियार मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
#MukhtarAnsari #Abbasansari #UPPolice