हाइटेक करवा चौथ

Bulletin 2019-10-18

Views 38

करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और अपने पतिदेव का चेहरा देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती है । लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी है जिनके पति इस मौके पर उनके पास नहीं है ऐसे में सात समंदर दूर बैठे पति पत्नी भी आज आपस में मिल रहे हैं और परंपरा के साथ व्रत खोल रहे हैं लेकिन इस का जरिया बन रहा है इंटरनेट और इंदौर एयरपोर्ट। आज के हाईटेक व बदलते युग के साथ अब त्योहारों की परंपरा में भी बदलाव देखने को मिल रहा है और बात करवा चौथ की की जाए तो आज करवा चौथ भी हाईटेक हो चुका है । जी हां करवा चौथ के दिन कई महिलाओं ने अपने व्रत इंटरनेट के माध्यम से और वेबकैम पर अपने पति को देखकर पूजा की और अपने व्रत को खोला। जी हां और इसका जरिया बना इंदौर एयरपोर्ट। इंदौर एयरपोर्ट पर ऐसे ही पति व पत्नियों के लिए जो कि पूजा के वक्त साथ नहीं थे उन्हें मिलाने का और परंपरा निभाने का एक बेहतर प्लेटफार्म दिया। इंदौर एयरपोर्ट पर आइ एक यात्री डिंपल जिनका विवाह 2 वर्ष पूर्व ही हुआ है लेकिन आज वह अपने पति के साथ नहीं है और एक लंबी यात्रा पर है लेकिन करवा चौथ का व्रत भी खोलना था पति देव के दर्शन भी करने थे और परंपरा निभाने के लिए पति का आशीर्वाद भी लेना था । लेकिन डिंपल जब एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें इंदौर एयरपोर्ट की एक हाईटेक सुविधा मिली जिससे उन्होंने अपना व्रत भी खोला और परंपरा भी हाईटेक तरीके से निभाई जिसके बाद डिंपल काफी खुश नजर आई वह सात समंदर पार बैठे उनके पति भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए नजर आए कि क्या ऐसा भी हो सकता है। एयरपोर्ट पर केवल डिंपल ही नहीं ऐसी कई सुहागन महिलाएं जिनके पतिदेव यात्रा के समय उनके साथ नहीं थे उन्होंने इस शानदार व्यवस्था का लाभ लिया जिसके बाद में काफी खुश नजर आए

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS