On one hand, the state government is abolishing the duty of home guards. At the same time, the shocking video of Rajendra Singh, the commander of the Home Guard Company in Moradabad, has gone viral. In which the company commander is seen bargaining in the name of duty. After the video went viral, there has been a stir in Moradabad Home Guard Department.
प्रदेश सरकार एक तरफ तो होमगार्ड की ड्यूटी खत्म कर रही है। वहीं मुरादाबाद में होमगार्ड कंपनी कमांडर राजेन्द्र सिंह का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें ड्यूटी लगाने के नाम पर कंपनी कमांडर सौदेबाजी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद के होमगार्ड विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं वीडियो वायरल होने पर राजेन्द्र सिंह ने अपना बचाव करते हुए पूरा आरोप जिला कमाण्डेन्ट मनोज सिंह पर मढ़ दिया। राजेंद्र ने कहा कि वो जिला कमांडेंट के लिए पैसे मांग रहा था।
#Homeguards #YogiGovernment #Corruption