The arguments on much-disputed Ayodhya issue concluded on Wednesday in Supreme Court. Now, the whole country is waiting for the Supreme judgement. The arguments lasted for 40 days. Both petitioners have argued with their documents and theory. Now, the Supreme Court has to decide the future of Ayodhya Case. And, it is calculated that the final judgement would come till November 17.
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर चालीस दिन की सुनवाई पूरी हो गई। अब सबको इंतजार फैसला का है। आखिरी बहस के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले में किसी और याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। छह अगस्त से 16 अक्टूबर तक सुप्रीम कोर्ट में हर दिन सुनवाई चली। इस दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। हिंदू पक्ष के वकीलों ने एएसआई की रिपोर्ट समेत दूसरी बातों का हवाला दिया, जबकि मुस्लिम पक्ष ने भी अपने तर्क और दावे रखे।
#SupremeCourt #AyodhyaCase #RamMandir #SupremeCourtVerdictonAyodhyaCase