बिजनौर: हाई प्रोफाइल डबल मर्डर का खुलासा, तीन शार्प शूटर गिरफ्तार

Views 1

bijnor double murdered case three shooter arrested


बिजनौर। बिजनौर में हाई प्रोफाइल प्रॉपर्टी डीलर बसपा नेता हाजी अहसान और उसके भांजे को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बिजनौर पुलिस दोहरे हत्याकांड के हत्यारोपियों की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन हत्यारोपियों दानिश, खुर्शीद और दाऊद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में 14 आरोपियों के नाम सामने आए हैं और गैंग के सरगना शहनवाज इस हत्या का मास्टरमाइंड है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

रमजान में हुई थी हत्या

बिजनौर के नजीबाबाद स्टेशन रोड पर हाई प्रोफाइल प्रॉपर्टी डीलर बसपा नेता हाजी अहसान और उसका भांजा शादाब रमजान के दिनों में दफ्तर में धार्मिक किताब पढ़ रहे थे। इसी दौरान 28 मई 2019 को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। तभी से पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS