Wrestler Babita Phogat contest for the Dadri assembly seat in haryana. BJP candidate Babita Phogat is fighting against seasoned politicians like Satpal Sangwan of the Jannayak Janta Party and Nirpender Singh Sangwan of the Congress. Both have won this seat earlier.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरीं पहलवान बबीता फोगाट जोरशोर में चुनाव प्रचार में जुटी हैं। बीजेपी ने बबीता फोगाट को चरखी दादरी सीट से मैदान में उतारा है। बबीता फोगाट का मुकाबला कांग्रेस के नृपेंद्र सिंह और जेजेपी के सतपाल सांगवान से है। लेकिन बबीता फोगाट के मैदान में आने से यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। हालांकि बबीता फोगाट का दावा है कि जीत उनकी ही होगी।
#BabitaPhogat # HaryanaAssemblyElections2019