Former Jammu and Kashmir chief minister Farooq Abdullah’s sister and daughter were among half a dozen women activists who were detained during a protest march against the abrogation of Article 370
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को श्रीनगर में हिरासत में लिया गया है।उनके साथ कई और महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है..ये सभी महिलाएं काली पट्टी बांधकर धारा 370 खत्म किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी।जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया है।
#Article 370 #Srinagar #FarooqAbdullah