एयरक्राफ्ट को रनवे तक लाने के लिए पहली बार टैक्सीबोट का इस्तेमाल

DainikBhaskar 2019-10-15

Views 3.5K

नई दिल्ली. एयर इंडिया मंगलवार को टैक्सीबोट के जरिए यात्रियों के साथ ए320 विमान को रनवे पर लाने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई। टैक्सीबोट का इस्तेमाल विमान को पार्किंग बे से रनवे तक ले जाने में किया जाता है। यह एक पायलट नियंत्रित अर्ध-रोबोटिक एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है। एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने मंगलवार सुबह विमान एआई665 को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS